गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के कई अस्पतालों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं है. इसकी तस्दीक जब हुई जब अग्निशमन विभाग ने 100 से भी ज्यादा सरकारी और निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अस्पताल ऐसे मिले जिनमें अग्निशमन यंत्र मानक में फिट नही है. ऐसे में किसी भी वक्त बड़ी घटना घट सकती है. अग्निशमन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भेज दिया है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए कुछ अस्पतालों में खामियां पाई हैं, इसका हमने निर्देश दे दिया है. प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में अग्निशमन यंत्र में खामियां मिली हैं. सरकारी अस्पताल में भी कुछ बजट का प्रावधान है. स्वास्थ्य विभाग को नोटिस दिया है कि प्रशासन को रिपोर्ट देकर खामियां पूरी कर लेगा.
नोटिस के जवाब में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि कुछ अस्पतालों में खामियां है. इसके लिए हमने प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है. समीक्षा भी की है. प्राइवेट संस्थानों में भी कमियां हैं. सुरक्षा के मद्देनजर सभी खामियों को दूर कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: