नोएडा, भाषा। उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली से सटे नोएडा के ईकोटेक-3 में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने आस-पास की दो और फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों बाद तीनों फैक्ट्रियों में लगी आग पर काबू पाया जा सका.


मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई और उसने आसपास के दो कारखानों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची.


उन्होंने आगे बताया कि जिस फैक्ट्री में सबसे पहले आग लगी, उसमें केमिकल बनता है. आग की चपेट में आए अन्य कारखाने में गत्ते के डब्बे तथा लकड़ी के बोर्ड बनाने का काम होता है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.