गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना लिंक रोड साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सर्जिकल बैंडेज बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. जानकारी मिलने के बाद, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में 13 लोग फंसे हुए थे. इनमें दो झुलसी हैं, जिन्हें यशोदा कौशांबी के मैक्स अस्पताल में पहुंचा दिया गया है. वहीं, तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.
पचास लोग फैक्ट्री में फंसे हैं
दमकल विभाग की माने तो गुरुवार देर रात तकरीबन दस बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली. इस हादसे में अभी तक 13 लोगों के झुलसने की खबर है, जबकि 50 लोग फैक्ट्री में ही फंसे हुए हैं. घायलों को यशोदा अस्पताल व मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. तीन की गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. भीषण आग को बुझाने के लिये दमकल की एक दर्जन गाड़ियां लगी हुई हैं. मौके पर पुलिस प्रशासन भी राहत व बचाव कार्य में मुस्तैदी से लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें.
सुसाइड नोट में आईपीएस का नाम आने पर लखनऊ पुलिस ने दी सफाई, सभी आरोपों को बताया निराधार