Almora News: उत्तराखंड के जंगल में लगी आग अब विकराल रूप लेती जा रही है. अल्मोड़ा के जंगल मे लगी आग ने दो लोगो की जान ले ली है. जबकि दो लोग इस आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अल्मोड़ा के अवाल ब्लॉक में सुनरा कोट वन पंचायत के अंतर्गत जंगल में आग लगी थी जिसे बुझाने के लिए नेपाली मूल के मजदूरों को बुलाया गया था. इस दौरान दो मजदूरों की आग मे झुलस कर मौत हो गई तो वहीं दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलो को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.


कुमाऊं फॉरेस्ट चीफ पी के पात्रों से एबीपी लाइव ने इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जहां ये घटना हुई वहां किसी की एक लीसा फैक्ट्री है जहां ये नेपाली मजदूर काम करते थे. जब जंगल की आग वहां तक पहुंची तो इन नेपाली मजदूरों की महिला साथी उस आग में फांस गई जिसे बचाने एक लिए ये नेपाली मजदूर वहां गए और आग बुझाने के प्रयास जुट गए. इस दौरान ये सभी मजदूर आग फंस गए और झुलस गए. इस घटना में दो मजदूरों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में किया जा रहा है.


कब पाया जाएगा आग पर काबू
आपको बता दे ये कुमाऊ की पहली घटना है जिसमे जंगल की आग में जलकर दो लोगो की मौत हो चुकी है लेकिन वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. ऐसे में सवाल वन विभाग के अधिकारियों पर भी उठने लगे हैं कि आखिर जंगल में लगी आग पर कब तक काबू पाया जाएगा. वहीं दो लोगों की मौत पर वन विभाग काफी शांत दिखाई दे रहा है. अभी तक कोई मुआवजे का एलान तक नही हुआ है.


वही जंगल में लगी आग की अगर बात की जाए तो वो बढ़ती ही जा रही है. अल्मोड़ा के डीएफओ ने बताया कि उन्होंने इस घटना में अपने वहा एक केस दर्ज किया है किस के खिलाफ किया है ये नही बताया है लेकिन अल्मोड़ा के डीएफओ के चेहरे के हाव भाव बता रहे थे कि जंगल में लगी आग से उनको कोई फर्क नहीं पड़ा. अगर समय रहते आग पर अभी भी काबू नही पाया गया तो आग बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचा सकती है.  अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर जिम्मेदार कब जंगल में लगी आग को बुझाने की कवायद करेंगे.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में नए प्रयोग कर रहीं मायावती? फिर बदल दिया उम्मीदवार