गोरखपुर: झाड़ू और रस्‍सी के गोदाम में सुबह शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सीएफओ वीके सिंह के नेतृत्‍व में मोर्चा संभाला और तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की सूचना के बाद मोहल्‍ले के लोगों की भीड़ भी वहां पर जमा हो गई. संकरे रास्‍ते में गोदाम होने के कारण फायर बिग्रेड टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, उन्‍होंने आग पर काबू पा लिया.


सुबह मिली आग की जानकारी 


गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर में अचानक आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. निजामपुर में विकास चौरसिया का ईश्वर चंद्र गुप्‍ता के मकान में किराए पर नीचे झाड़ू और रस्सी का गोदाम है. आग लगने की जानकारी ऊपर रह रहे मकान मालिक ईश्वर चंद्र के परिवार को सुबह 8.30 बजे के आसपास पता चला, तो उन्होंने सबसे पहले गोदाम मालिक विवेक चौरसिया को फोन कर सूचना दी.


उसके बाद फायर ब्रिगेड को कॉल कर आग लगने की सूचना दी गई. आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग को काबू में करने की कोशिश की. ढाई घंटे की मशक्‍कत के बाद जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया. उन्‍होंने मकान के दूसरे तरफ छत पर चढ़कर खुद ही दीवार तोड़ने में लग गए और आग बुझाने के लिए दिशा-निर्देश दिया.


फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने काबू पाया


आग बुझाने में लगभग 3 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी गोदाम से धुआं निकल रहा था, लेकिन दमकल कर्मियों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया. आग बुझाने में अग्नि शमन की सात गाड़ियों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम के मालिक विकास चौरसिया ने बताया कि सुबह 8.30 बजे के आसपास सूचना मिली. गोदाम में करीब 15 लाख रुपए का झाड़ू और रस्सी रखा हुआ था. काफी माल जल गया है और नुकसान भी हुआ है. नुकसान का अनुमान लगाना अभी मुश्किल है. आग पर काबू होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने का माल जला है और कितना माल सुरक्षित है.


मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी. किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन जो माल नुकसान हुआ है, उसका अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. मौके पर 35 अग्निशमन कर्मियों के साथ 7 गाड़ियों ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान तिवारीपुर थाने की पुलिस भी मौजूद रही.


ये भी पढ़ें.


बिकरू कांडः एसआईटी की रिपोर्ट में बड़े-बड़े खुलासे, पुलिस और गैंगस्टर का गठजोड़ उजागर