Uttar Pradesh News: गर्मियों का मौसम जाने के बाद भी आग लगने की घटनाएं (Fire Incident) सामने आ रही हैं. कहीं शॉर्ट सर्किट, कहीं बिजली का तार, कहीं गैस सिलेंडर तो कहीं अन्य लापरवाही इसकी वजह बन रही है. ऐसी ही एक घटना आज यूपी में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के शाहबेरी में हुई. यहां एक इमारत के बेसमेंट में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.


आग बेसमेंट में लगी थी इसलिए नीचे उतर कर बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम ने सीढ़ी लगाकर ऊपर के फ्लैट से लोगों को रेस्क्यू किया. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. बिल्डिंग में फंसे करीब दो दर्जन परिवारों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस की टीम इस मामले की जांच करेगी.


आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर से उधर भागने लगे. इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग (Fire Department) को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के काम में जुट गईं. कई लोग अंदर फंसे हुए थे जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया है.


अधिकारी ने क्या बताया
ज्वाइंट सीपी आर एस छब्बी ने कहा, "दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. कई लोग बेसमेंट में फंसे हुए थे जिनको निकाल लिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग के कारणों की जांच की जा रही है."






कल भी हुई थी घटना
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर जिले के ही कोट डेरिंन गांव में देर रात कबाड़ के एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था. घटना की सूचना पाकर दादरी पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. गोदाम में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. 


UP Weather Update: यूपी में बढ़ा सर्दी का सितम, इन शहरों में 10 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए- अपने जिले के मौसम का हाल