(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fire in Paper Mill: ग्रेटर नोएडा की पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा
Greater Noida Paper Mill: ग्रेटर नोएडा में पेपर मिल में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दर्जन भर से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कड़ी मशक्कत कर रही हैं.
Fire in Paper Mill in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित पेपर मिल कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है. रात तकरीबन 3 बजे ये आग लगी. अभी तक कंपनी में लगी हुई है. दर्जन भर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. कंपनी में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. आग बुझाने और बचाव कार्य अभी भी जारी है. कोई जनहानि की सूचना नहीं है. सीएफओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर है. कासना कोतवाली क्षेत्र के साईड 5 की घटना है.
देर रात लगी थी आग
ग्रेटर नोएडा के साइड 5 पेपर मिल में भीषण आग लग गई. आग ने बेहद विकराल रूप ले लिया था. वहीं, एहतियातन आस पड़ोस की कंपनियों को खाली करा दिया गया है. पड़ोस में रहने वाले फैक्ट्री कर्मचारी ने बताया कि, फैक्ट्री के अंदर तकरीबन आज रात में आग लगी थी. हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी और हम लोग भी आग बुझाने में लग गए. फायर विभाग की गाड़ियां रात से ही आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
दर्जन भर गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
एफ़एसओ अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि, आग की सूचना तकरीबन तीन बजे मिली थी. मौके पर दर्जन भर गाड़ियां मौके पहुंच कर आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं. आग पर जल्दी ही काबू पा लिया जाएगा, लेकिन अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें.
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की बुनियाद का काम पूरा, अक्टूबर से शुरू होगा ग्राउंड फ्लोर का निर्माण