Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीरनिशा इलाके में स्थित एक मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस दौरान घर में मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति की आग की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर इलाका पुलिस और फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, तबतक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.


अलीगढ़ के सबसे ज्यादा रिहायशी इलाकों में शुमार असगरी लॉज में कई परिवार रहते है. वहीं अमीर निशा में ही समरीन फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान चलाने वाले 75 वर्षीय खुर्शीद आलम भी असगरी लॉज में अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में पत्नी सहीदा के अलावा एक बेटा और दो बेटी हैं. वे खुद पैरालाइसिस की बीमारी से ग्रसित थे.


उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा बाहर रहता है. वर्तमान में बीमारी के चलते पत्नी दुकान का संचालन करती हैं. खुर्शीद आलम अपने कमरे में बेड पर सोये हुए थे, जबकि पत्नी बगल के कमरे में सोयी हुई थी. घर में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई आग लगने के कारण कमरे में रखा बेड और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया साथ ही खुर्शीद आलम की भी दर्दनाक मौत हो गई.


 



मृतक खुर्शीद आलम की जीवित अवस्था का चित्र


पुलिस को नहीं मिले कोई अहम सुराग
इंस्पेक्टर सिविल लाइन के अनुसार शॉर्ट सर्किट के अलावा कोई अहम सुराग नहीं मिले हैं फिलहाल प्रथम दृष्टि मामला शॉर्ट सर्किट का नजर आ रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. पड़ोस में रहने वाले रमेशचंद्र का कहना है कि रोजाना 4 से 5 घंटे के लिए लाइट की कटौती की जाती है.


पड़ोसी ने कहा कि, घटना के वक्त लाइट भी नहीं थी,अगर लाइट होती तो सभी घरों में समरसेबल लगे हैं जिससे की कम से कम आग पर काबू पा लिया जाता. आग लगने के दौरान बुजुर्ग अंदर से चिल्ला भी रहे थे, लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उन्हें बचाने का मौका भी नहीं मिला,और आग की लपटों और धुंआ से दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही एक्शन में प्रशासन, जारी की गाइडलाइंस