Fire in Kasganj-Farrukhabad Passenger Train: यूपी के फर्रुखाबाद में कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की सूझ-बूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन  में आग लग गई थी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन ड्राइवर और गार्ड की मुस्तैदी के कारण आग पर जल्दी काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि कासगंज-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन जब हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट गेट नंबर 158 के पास पंहुची तो उसमें से आग की लपटें निकलने लगी. ट्रेन के डिब्बे में आग लगी देखकर ड्राइवर और गार्ड ने आग लगे डिब्बे को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया.


इसके बाद रेलकर्मियों के पास मौजूद अग्निशामक यंत्र की मदद से पहले आग बुझाने की कोशिश की गईं, लेकिन आग तेज होने लगी तो ड्राइवर ने अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और रेलवे आधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. फिर दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.


आग से नहीं हुई कोई जनहानि


हालांकि जिस बोगी में आग लगी थी, उसमें कोई भी यात्री नहीं था और इसकी वजह से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. रेल अधिकारियों ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि ब्रेक शू के चिपक जाने से पहिये से चिंगारी निकली और बैटरी के जरिये सर्किट से आग फैल गई. फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद जले हुए डिब्बे को फर्रुखाबाद लाया गया है. जांच के बाद ही डिब्बे में लगी आग का सही कारण सामने आने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


UP News: कानपुर के बाद अब पीयूष जैन के कन्नौज के घर से निकले 194 करोड़ कैश, GST चोरी के आरोप में 14 दिनों की जेल


UP Election 2022: मायावती ने किए संगठन में बड़े बदलाव, राजेन्द्र गौतम को बनाया लखनऊ का जिलाध्यक्ष