एक्सप्लोरर
Advertisement
नोएडा: स्पाइस मॉल की चिमनी में लगी थी आग, काबू पाया गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
नोएडा के स्पाइस मॉल में आग लगी है। जानकारी के मुताबिक ये आग दोपहर 3 बजे लगी थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि मॉल के दूसरी मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां की चिमनी में आग लग गई थी। चिमनी का निकास माल के टॉप फ्लोर पर है। यह आग चिमनी के डक्ट में चिपकी चिकनाई के सहारे धीरे-धीरे फैलती हुई मॉल की पांचवी मंजिल तक पहुंच गई, तथा मॉल के अंदर व बाहर धुआं निकलने लगा।
उन्होंने बताया कि जिस समय मॉल में आग लगी थी, उस समय मॉल के सभी सिनेमाघरों में लोग पिक्चर देख रहे थे, तथा दुकानों में काफी भीड़भाड़ थी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग व पुलिस के अधिकारियों ने वहां से सभी को सकुशल बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि इस घटना में जानमाल का नकसान नहीं हुआ है। कुछ लोग आग की सूचना से घबरा गए थे, जिन्हें सांत्वना देकर बाहर निकाला गया।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion
नोएडा, एजेंसी। सेक्टर 25ए में स्थित स्पाइस मॉल के एक रेस्तरां की चिमनी में सोमवार दोपहर को आग लग गई। इस आग के चलते मॉल में भगदड़ मच गई और पुलिस ने उस समय वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब दमकल पुलिस को सूचना मिली कि स्पाइस मॉल के ऊपर तेज धुआं दिखाई दे रहा है।