Uttarakhand Forest Fire: गर्मी की वजह से उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई इलाकों में जंगलों में आग धधक रही है. पिछले कुछ घंटों में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, कीर्तिनगर, पिथौरागढ़ और कर्णप्रयाग के जगलों में आग की तस्वीरें सामने आई हैं. इस भीषण आग की वजह से जंगलों में कई पेड़ों को तो नुकसान पहुंचा ही है. साथ ही जंगल में पहने वाले जानवरों के लिए भी ये आग अब आफत बन चुकी है. हालात ये है कि आग से जानवरों की जान पर भी संकट बन आया है.


कई राज्यों के जगंलों में लगी आग


अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ ऐसा ही हाल दूसरे पहाड़ी राज्य हिमाचल का प्रदेश का भी है. सोलन के जगलों में भी कई घंटे से आग सुलग रही है. रात से दिन हो गया लेकिन कंडाघाट के कुछ इलाकों में आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हिमाचल प्रदेश से 450 किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भी गर्मी की वजह से जंगल आग की चपेट में आ गए हैं. सेना द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया. इस आग से गांव के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था.


Best Beaches Of Maharashtra: ये हैं महाराष्ट्र के बेस्ट Beaches, जहां सुकून और शांति के साथ दिखता है प्रकृति का खूबसूरत नजारा


दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू


उत्तरी कमान रक्षा इकाई के प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर, उधमपुर मिलिट्री गैरीसन ने त्वरित कार्रवाई दल के साथ दमकल गाड़ियों और डिफेंस फायर सर्विसेज (डीएफएस) के दमकलकर्मियों को जंगलों में भेजा. जिन्होंने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया.


Delhi's Best Market Electronic: इस गर्मी में दिल्ली में AC, कूलर, फैन खरीदने के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक मार्केट की तलाश है तो यहां पहुंचे