शामली, एबीपी गंगा। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के रेलपार में किराए के मकान में चल रहे जल निगम के ऑफिस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की वजह से ऑफिस के जरूरी कागजात, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के सिटी के रेलपार कॉलोनी की गली नंबर 5 में स्थित जल निगम के ऑफिस में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि मिनटों में ही ऑफिस में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने के करीब 15 या 20 मिनट मिनट बाद धुआं निकलने पर मकान मालिक को जानकारी हुई तो उसने तुरंत जल निगम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक ऑफिस में रखे जरूरी कागजात, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो चुके थे।
मामले में जल निगम के जिला अधिशासी अभियंता का कहना है कि हम लोगों की ड्यूटी बाहर लगी हुई है और मकान मालिक के द्वारा हम लोगों को सूचना दी गई थी कि ऑफिस में आग लग गई है। तुरंत हम मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। जांच के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो पाएगा।