आगरा में फायर सेफ्टी ऑडिट के आदेश, एस एन मेडिकल कॉलेज सहित अस्पतालों की होगी जांच
UP News: झांसी अग्निकांड के बाद आगरा प्रशासन अलर्ट हो गया है. एस एन मेडिकल कॉलेज सहित अस्पतालों की फिर ऑडिट करने के आदेश जारी किए गए है. अस्पतालों की फायर एनओसी की जांच की जाएगी.
Agra News: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड के बाद आगरा में फायर सेफ्टी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एस एन मेडिकल कॉलेज सहित अस्पतालों की फिर ऑडिट करने के आदेश जारी किए है. अस्पतालों के पास फायर एनओसी है या नहीं, अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम है या नहीं इसको लेकर ऑडिट किया जाएगा. झांसी में हुए हादसे में 10 मासूमों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल इस दुखद हादसे की जांच के आदेश दिए.
झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 मासूम बच्चों की मौत की खबर ने सभी के मन को झकझोर दिया, ऐसा हादसा भविष्य में कभी न हो इसको लेकर अस्पतालों में फायर ऑडिट करने के आदेश जारी गए है. स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम अस्पतालों में जाकर फायर ऑडिट करेगी और रियल्टी चेक होगा. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भी फायर रियल्टी चेक होगा. आगरा के मेडिकल कॉलेज में फायर टीम के साथ समीक्षा बैठक की गई. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों में मॉकड्रिल कराई जा रही है.
हर तीन महीने में कराई जाती है फायर मॉकड्रिल
आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में हर तीन महीने में फायर मॉकड्रिल कराई जाती है. सभी विभागों में फायर सेफ्टी के पूरे इंतजाम है. झांसी घटना के बाद फायर टीम के साथ समीक्षा बैठक की गई, पूरी व्यवस्था को देखा गया है. हमारे मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी की व्यवस्था , 6 लाख लीटर से अधिक पानी का स्टोर रहता है. यूपीपीसीएल के साथ भी बिजली के तारों को लेकर बात हुई है, यूपीपीसीएल की टीम ने काम किया है. समय-समय पर पुलिस फायर टीम और मेडिकल कॉलेज के कर्मियों की मॉकड्रिल होती है.
झांसी घटना के बाद से आगरा के अस्पतालों में फायर ऑडिट कराने के आदेश दिए गए हैं. स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से अस्पतालों का फायर ऑडिट करेगी. आगरा के सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पतालों में फायर ऑडिट कराया जा रहा है. वैसे फायर ऑडिट लगातार कराया जाता रहा है. अस्पतालों में फायर के पूरे इंतजाम हो इसको लेकर रियलिटी चेक होगा.
ये भी पढ़ें: बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर किनारा करने के बाद अब आई केशव प्रसाद मौर्य की सफाई, सीएम योगी का नाम लेकर किया ये दावा