बदायूं में मामूली विवाद के चलते दो गुटों में हुई फायरिंग, गोली लगने से कई लोग हुए घायल
यूपी के बदायूं जिले दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले भी इन दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था.
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में रविवार रात बच्चों को लेकर विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
पहले भी हुआ था विवाद
आलापुर थाना क्षेत्र का कस्बा ककराला में कुछ दिन पहले भी इन दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान भी कई लोग घायल हुए थे. रविवार की रात एक फिर इन्हीं दोनों गुटों के बीच बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद जब बच्चों के परिजनों तक बात पहुंची तो वो लोग अवैध असलहा लेकर आमने-सामने आ गए.
कई राउंड हुई फायरिंग
कहासुनी के बाद विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों गुटों की तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग में रेहान समेत दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर अलापुर इंस्पेक्टर ओपी गौतम पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें