मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मुग़लपुरा थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर फायरिंग कर दी. इस दौरान घर की खिड़की में खड़े बच्चे के सिर से गोली छूकर निकल गई और बच्चे के मामूली चोटें आई हैं, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने पीड़ित बच्चों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. दोनों पक्षों में फायरिंग की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. अब मामले की तफ्तीश में जुट गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल करके कार्रवाई की जा रही है.
दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी
फायरिंग की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सीओ कोतवाली इंदु सिद्धार्थ ने और सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि, मुगलपुरा इलाके में फायरिंग की सूचना मिली थी. इस मामले की तफ्तीश की गई तो मामला सही पाया गया है और इसमें एक नाबालिग बच्चा घायल हुआ है, जिसके छर्रे लगे हैं. उसे इलाज के बाद घर भेज दिया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.