ग्रे.नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में पशु तस्कर सहित दो लोगों की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के खुर्शीदपुर गांव में तड़के सुबह कुछ अज्ञात पशु तस्कर पशु चोरी करने के इरादे से गांव में घुसे थे। हालांकि, पुश तस्कर की आहट से ग्रामीण जाग गए और शोर मचाने लगे, जिससे भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से घिरा देख पशु तस्वरों ने ग्रामीणों पर गोली चला दी, जिसमें एक ग्रामीण किसान रतन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जवाब में ग्रामीणों की ओर से की गई फायरिंग में एक अज्ञात पशु तस्वर की मौत हो गई।


बढ़ी पशु चोरी की घटनाएं


ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन एक महीने से पशु चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। जिसकी शिकायत पुलिस थाने जाकर कई बार की गई, लेकिन पशु चोरी की इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि वे खुद रातभर जागकर गांव पर पहरा देकर अपने पशुओं को तस्करों से चोरी होने से बचा रहे थे। बहरहाल, इस घटना के बाद भारी पुलिस मौके पर पहुंची है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।



गांव में तनाव का माहौल


सुबह तड़के कुछ अज्ञात पशु तस्कर गांव में पशु चोरी करने के इरादे से घुसे। इतने में ही ग्रामीणों ने पशु तस्करों को धरदबोचा। अपने आप को घिरा देख पशु तस्कर ने गोली चला दी। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की तरफ से भी फायरिंग की गई, जिसमें एक पशु तस्कर की मौत हो गई। गांव में घटना के बाद कई थानों की भारी पुलिस मौके पर पहुंची गई। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना पर एसएसपी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।



गांववालों का पुलिस पर आरोप 


ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह पशु चोरी की घटनाओं को लेकर कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके थे। लेकिन पुलिस ने इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, अगर सख्त कार्रवाई की गई होती तो हो सकता है यह बड़ी घटना होने से बच सकती थी। जारचा कोतवाली क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाएं एक महीने से लगातार बढ़ रही थीं। इस बीच एसएसपी कृष्ण ने बताया कि सुबह तड़के कुछ अज्ञात चोर गांव में घुस गए। उसी ग्रामीण भी जग गए और दोनों तरफ से फायरिंग हुई । जिसमें एक अज्ञात तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और घटना का पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा।