बिजनौर में Tractor Rally के दौरान फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
यूपी के बिजनौर में ट्रैक्टर रैली के दौरान कई राउंड फायरिंग की गई. पुलिस ने मामले में आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![बिजनौर में Tractor Rally के दौरान फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई firing during tractor rally in bijnor uttar pradesh बिजनौर में Tractor Rally के दौरान फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27185427/firing.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से ट्रैक्टर रैली की एक और गैर जिम्मेदार तस्वीर सामने आई है. यहां ट्रैक्टर रैली के दौरान पांच से छह राउंड हवाई फायरिंग की गई. रैली के दौरान पूर्व प्रधान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की थी. हालांकि, पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई भी की है.
ग्राम प्रधान ने की फायरिंग दरअसल, बिजनौर के नगीना क्षेत्र से कुछ किसान गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पूर्व ग्राम प्रधान ने अपनी पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग करने लगा. फायरिंग के बाद किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू की. फायरिंग करने वाले पूर्व ग्राम प्रधान की पहचान रईस आलम पुत्र रशीद अहमद के रूप में हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो खुलेआम फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये वीडियो जब पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि रईस के अलावा तीन और लोगों के पर कोरोना की गाइडलाइन तोड़ने की धारा लगाई गई हैं. पुलिस ने आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को मायावती ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोलीं- कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार
ट्रैक्टर परेड हिंसा: राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- हिंसा का समर्थन नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)