लखनऊ में आपसी विवाद के बाद दबंगों ने की फायरिंग, दो घायल, मौके से फरार आरोपी
राजधानी लखनऊ में पुलिस का खौफ नहीं है. यहां चौक इलाके में देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है. इस वारदात में दो लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
![लखनऊ में आपसी विवाद के बाद दबंगों ने की फायरिंग, दो घायल, मौके से फरार आरोपी Firing in Lucknow after dispute between two side ann लखनऊ में आपसी विवाद के बाद दबंगों ने की फायरिंग, दो घायल, मौके से फरार आरोपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/19051714/firing-kanpur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के शाहमीना शाह के पास का है, जहां आपसी विवाद में दबंगों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई. इस वारदात में विक्की और शानू नाम के दो युवक घायल हुए हैं. फायरिंग करके आरोपी फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आपसी विवाद में हुई फायरिंग
एडीसीपी पश्चीम राजेश श्रीवास्तव ने बताया देर रात आपसी विवाद के चलते फायरिंग की घटना हुई. जिसमें दो लेग घायल हुए हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर चल रहा है. आरोपी की तलाश में टीमें गठीत की गई हैं, जल्द गिरफ्तारी होगी. फिलहाल दोनों घायल युवक खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें.
11 करोड़ लागत की योजनाओं का जालौन में शिलान्यास, विधायक ने गिनवाईं सरकार की उपलब्धि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)