लखनऊ, एबीपी गंगा। आशियाना के रूचि खंड में मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े में फयरिंग भी हुई। छेड़छाड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद दो पक्षों को संघर्ष में बदल गया और जमकर मारपीट भी हुई। इस पूरे मामले पर पुलिस ने छेड़छाड़ व फायरिंग की घटना से इन्कार किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक एक पक्ष की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
दो गुटों में हुआ झगड़ा
सीओ कैंट दुर्गेश कुमार के मुताबिक रूचि खंड में रहने वाले लोगों का आरोप है कि सालेह नगर से बाइक सवार युवक कॉलोनी में आकर हुड़दंग करते हैं। आरोप है कि बाइक में तेज साइलेंसर लगवाकर युवक कॉलोनी से गुजरते हैं, जिनका पहले भी विरोध किया जा चुका है। मंगलवार शाम को एक स्कूटी सवार युवक ने बाइक सवार को टोका था, जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था। रात में स्कूटी सवार किला चौराहे के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था तभी बाइक सवार युवक कुछ लोगों केवहां पहुंच गया और स्कूटी सवार युवक पिटाई कर दी।
हुई फायरिंग
इसके कुछ देर बाद स्कूटी सवार अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और पिटाई करने वाले युवकों से झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने करीब 20 से 30 राउंड फायरिंग भी की। वहीं दूसरे पक्ष ने पथराव किया। पथराव और हमले में करीब छह लोग घायल हो गए हैं। बवाल की जानकारी पाकर कई थानों की फोर्स बुला ली गई। देर रात में मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई।