मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित फलावदा थाना क्षेत्र में दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. कई घरों में 'मकान बिकाऊ है' लिखा हुआ देखा गया. वहीं, कई जगह 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर भी लगे हैं. मेरठ एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि ये माहौल खराब करने के लिए सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है जिसको लेकर के क्षेत्राधिकारी मौके पर हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी इस अफवाह को फैलाता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


मामले को तूल दे रहे हैं कुछ लोग
एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर के फायरिंग हुई थी जिसमें 9 लोग घायल हुए थे. घायलों का इलाज चल रहा है. 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें प्रयास कर रही हैं. लेकिन, कुछ लोग इस पूरे मामले को तूल दे रहे हैं जिसको लेकर पुलिस गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


भय का माहौल
वहीं, फलावदा के पीड़ितों का कहना है कि कई घंटे बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. भय का माहौल बना हुआ है. यही वजह है कि लोग घर छोड़ने के लिए मजबूर हैं. अगर वक्त रहते पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो हम लोग यहां से पलायन करेंगे.



माहौल खराब करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
हालांकि, अब सच क्या है ये तो पुलिस की पड़ताल के बाद ही पता चलेगा लेकिन पुलिस अब फलावदा में हुए खूनी संघर्ष को लेकर काफी ज्यादा गंभीर दिख रही है. पुलिस का कहना है कि अगर माहौल खराब करने की किसी ने भी कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:



गाजियाबादः थाने में हुई मारपीट के आरोपी की मौत, पुलिस पर उठे सवाल, कौन देगा जवाब ?


पीलीभीतः साइकिल पर असम से चलकर उत्तराखंड पहुंचेंगे पंकज, जानिए क्यों कर रहे हैं ऐसा