मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के फलावदा क्षेत्र में दो पक्षो में संघर्ष हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने फायरिंग की, जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट का है जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं. फलावदा क्षेत्र के मोहल्ला बंजारन में मीर साहब पक्ष और बंजारा पक्ष के बीच हुए संघर्ष के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.


घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने फायरिंग की जसमें 3 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए. सभी को मेरठ स्थित न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 3 लोगों को पहले मवाना सीएचसी में ले जाया गया था लेकिन बाद में इन्हें भी न्यूटिमा अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों की हालत चिंताजनक है, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

कहासुनी मारपीट में बदल गई
दरअसल, मेरठ के फलावदा क्षेत्र के मोहल्ला बंजारन में बंजारा पक्ष और मीर साहब पक्ष के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद रहता है. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई और उसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई. आरोप है कि कुछ ही देर में मीर साहब पक्ष की तरफ से कई लोग तमंचे लेकर आ गए और बंजारा पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें बंजारा पक्ष के लगभग 3 बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोप बंजारा पक्ष पर भी है कि इनकी तरफ से भी फायरिंग की गई है.



पुलिस ने कहा- मारपीट का है मामला
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट का है जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं. इसमें 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें:



कुख्यात मुबारक खान की करोड़ों की संपत्ति ध्वस्त, 20 दुकानों पर चला पीला पंजा


अंबेडकरनगरः छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा, एक महीने बाद मौत, पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा