Firing In Bulandshahr: बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है उसकी बानगी सिकंदराबाद (Sikandrabad) में दिखाई दी. जहां पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने एक होटल में मामूली कहासुनी होने पर मारपीट की और भरे बाजार में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर डाली. फायरिंग में एक युवक को गोली भी लग गई. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

  


बुलंदशहर में भरे बाजार में फायरिंग

ये घटना सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के पल्लेदार मोहल्ले के पास की है, जहां दोपहर लगभग दो बजे अब्दुल वाहिद के होटल पर एक युवक आया और उसने होटल में गोश्त की मांग की, जिस पर स्टाफ ने बताया कि हमारे यहां गोश्त नहीं है. इस बात को लेकर वो होटल स्टाफ से बहस करने लगा. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस झगड़े के बाद पहले तो वो वहां से लौट गया और फिर कुछ देर बाद फिर अपने साथियों के साथ लौटा और फिर स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. इन लोगों ने होटल में तोड़फोड़ की और दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां फायर की. इस फायरिंग में होटल मालिक के भतीजे अतीक को पैर में गोली लग गई जिसके बाद आनन फानन में अतीक को हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं दबंगई की पूरी घटना होटल के पास गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया


इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. इस मामले पर ज्यादा बात करते हुए सिकंदराबाद के सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि होटल मालिक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election: मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज, जानें- क्या है मामला


UP Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी में चलेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, जानिए कौन हैं वो तीन इंजन