मुजफ्फरनगर: दबंगों ने गांव में घुसकर मचाया आतंक, फायरिंग में घायल हुए 2 युवक
मुजफ्फरनगर में दबंगों ने एक गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। दबंगो ने फायरिंग की जिसमें गांव के दो युवक घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव अबिपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब खेल के मैदान को लेकर दो पक्षों में कुछ दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए आए बाइक सवार दबंगों ने गांव में घुसकर दिनदहाड़े तमंचे से फायरिंग कर दी।
फायरिंग में दो ग्रामीण घायल हो गए। हमलावर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव अबिपुरा का है जहां शुक्रवार को दिनदहाड़े चार बाइक सवार युवक गांव में घुस आए। युवकों ने पहले तो गली में घुसकर जमकर गाली-गलौज की और इसके बाद फायरिंग कर दी। फायरिंग को दौरान दो ग्रामीण घायल हो गए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि गांव दौलतपुर व अबिपुरा के युवकों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। झगड़े के बदले दौलतपुर के कुछ लोग गांव में आए और फायरिंग कर दी।
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में पूरा नजारा कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और आरोपियों के घर पर दबिश दी गई है ।