आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के अन्तर्गत आने वाला नेशनल हाई-वे 233 पर पिकअप वाहन सवार अज्ञात 4 से 5 बदमाशों ने बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय निषाद के वाहन से सटा कर फायरिंग कर दी. हालांकि अचानक से पिकअप सवार हमलावरों के आने के चलते बीजेपी प्रत्याशी के वाहन चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी थी, जिससे सभी बाल बाल बच गए. घटना बीती रात करीब 11:00 बजे की है.


पिकअप सवार बदमाशों ने किया हमला


बीजेपी प्रत्याशी के साथ चल रहे दो अन्य वाहनों के पीछा करने पर पिकअप सवार भाग गए. इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी. पुलिस की घेराबंदी में तहबरपुर थाना के दादरा भगवानपुर नहर के किनारे पिकअप छोड़ हमलावर फरार होने में कामयाब रहे. मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह भी पहुंच गए थे. पुलिस ने हमलावरों के वाहन को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एसपी ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी की तरफ से उनको कॉल आई थी, जिस पर उन्होंने हमले की बात कही थी. मौके पर पहुंचे तो बीजेपी प्रत्याशी के वाहन के शीशे पर पत्थर के निशान थे. हमलावरों की पिकअप पीछे से खुली थी. मामले की जांच की जा रही है और बीजेपी प्रत्याशी को पूरी सुरक्षा दे दी गई है.


विरोधियों पर लगाया आरोप


वहीं, घटनाक्रम के बारे में बीजेपी प्रत्याशी संजय निषाद ने बताया कि, आजमगढ़ से अपने गांव अहिरौला थाना के उदैना वह लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में कौड़िया बाजार के पास उनके वाहनों के काफिले के बीच में अचानक से पीछे से एक पिकअप गाड़ी आ गई. जिससे सभी सतर्क हो गए थे. अचानक से फिर पिकअप सवार उनके वाहन के बराबर अपनी गाड़ी ले आए और फायर कर दिये. हालांकि, वाहन सवारों की गतिविधियां देख कर पहले से सतर्क हुई बीजेपी प्रत्याशी ने अपने चालक को तेजी से गाड़ी बढ़ाने को कह दिया था जिससे फायरिंग में निकली गोली वाहन को चपेट में नहीं ले सकी. 


बीजेपी प्रत्याशी का कहना था कि, वह निशाने पर थे. घटना के कारण के बारे में उन्होंने आशंका जताई कि, हमलावर विरोधी पक्ष के हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें हमारी जीत दिखाई दे रही है जिससे वह बौखला गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने घटना के बाबत स्थानीय थाने पर तहरीर दे दी है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: दुबई के सपने दिखाकर दो लड़कियों का कराया धर्मांतरण, रेप के बाद करता था ब्लैकमेल, केस दर्ज