प्रयागराज: फिल्मी अंदाज में घेरकर फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली सनसनी
प्रयागराज में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ हथियार बंद लोगों ने फॉर्च्यनर कार पर सवार प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस वारदात में प्रॉपर्टी डीलर घायल हो गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि जमीन के विवाद में ये हमला हुआ है।
प्रयागराज,एबीपी गंगा। यूपी के प्रयागराज में आज फिल्मी अंदाज में एक फॉर्च्यूनर कार को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। फायरिंग में कार सवार प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तीन गोलियां लगी हैं। हमले में फॉर्च्यूनर कार पर बैठे दो अन्य लोगों को भी चोट आई है। हमलावर दो स्कार्पियों पर सवार होकर आए थे। स्कार्पियों सवार लोगों ने फिल्मी अंदाज में ओवरटेक कर फॉर्च्यूनर कार को घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
यह सनसनीखेज वारदात संगम क्षेत्र के परेड इलाके में शाम करीब साढ़े छह बजे हुई। दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई इस वारदात से शहर में हड़कंप मच गया। तीन गोली लगने से जख्मी प्रापर्टी डीलर को इलाज के लिए मेडिकल कालेज द्वारा संचालित एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक यह जानलेवा हमला कल रात प्रॉपर्टी डीलर आशीष का एक ढाबे पर हुए विवाद की वजह से हुआ है। फॉर्च्यूनर कार पर सवार बाकी लोगों ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं, जो जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगी। हालांकि इतनी बड़ी वारदात सिर्फ ढाबे पर हुई मामूली कहासुनी में ही हुई हैं, यह बात पुलिस को हजम नहीं हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात किसी प्रॉपर्टी के विवाद में भू माफियाओं द्वारा अंजाम दी गई है। बहरहाल वजह भले ही कुछ भी हो, लेकिन यह साफ है कि प्रयागराज में अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है और वह सरेआम वारदातों को अंजाम देने में कतई नहीं हिचक रहे हैं।