Firozabad News: कुट्टू का आटा खाने से 16 लोग हो गए थे बीमार, खाद्य विभाग ने दुकानों पर मारा छापा
UP News: कुछ दुकानदारों ने बताया कि वह कूट्टू को खरीद लेते हैं और उसको पिसवा कर उसका आटा बाजार में बेचते हैं. इस बारे में खाद्य अधिकारी का कहना है कि यह शिकायत इसलिए आती है कि आटे में फंगस लग जाती है.
Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में नवदुर्गा में व्रत में खाने वाले कुट्टू के आटा को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कई जगह छापेमारी की है. दरअसल, 2 दिन पहले फिरोजाबाद में कुट्टू का आटा खाने से 16 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई थी, जिन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया था, उसी आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा और दुकानदार से बात की तो उसने कहा कि उसने थोक विक्रेता के यहां से आटा खरीदा था, लेकिन खाद्य विभाग की टीम ने वहां छापा मारा तो वहां आटा नहीं मिला,
वहीं कुछ दुकानदारों ने बताया कि वह कूट्टू को खरीद लेते हैं और उसको पिसवा कर उसका आटा बाजार में बेचते हैं. इस बारे में खाद्य अधिकारी का कहना है कि यह शिकायत इसलिए आती है कि आटे में फंगस लग जाती हो और फंगस लगा हुआ आटा खाने से बीमारी हो जाती है. वहीं खाद्य विभाग की टीम आगे भी जांच कर रही है और सब को नोटिस भी दे दिए है कि इस तरह की लापरवाही मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य विभाग ने आटे की दुकान पर मारा छापा
खाद्य विभाग अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले कूट्टू का आटा खाने से 16 लोग बीमार हो गए थे उसी को लेकर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कहां से यह कुट्टू का आटा खरीदा तो खाद्य विभाग की टीम पहुंची तो अखबार में खबर निकलने के बाद सभी थोक विक्रेताओं ने अपने यहां से आटा हटा दिया और और जानकारी ली गई तो पता लगा कि कुछ लोग लोकल में कुट्टू को खरीद कर उसको पिसवा कर उसे बेचते हैं और लापरवाही के चलते उस में फंगस पड़ जाती है और फंगस पड़ा हुआ. आटा खाने से लोग बीमार हो जाते हैं इसलिए इसमें सब को सख्त हिदायत दे दी गई है.
यह भी पढ़ें:-