UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) के नगला सिंघी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक थार गाड़ी के अंदर 26 साल के युवक का शव मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को बाहर निकाल कर देखा तो उसके माथे पर गोली लगी हुई थी और उसकी पहचान धर्मवीर यादव के नाम से हुई. पुलिस ने धर्मवीर के परिवार वालों को सूचना दी. धर्मवीर के परिवार में उसकी दो बहन और मां रहती है और उसके पिता शिवराज यादव की मौत दो साल पहले एक्सीडेंट में हो चुकी है.
धर्मवीर ही अपने परिवार में एक जिम्मेदार व्यक्ति था. बताया जाता है कि शुक्रवार को धर्मवीर अपनी थार गाड़ी से रोज की तरह कोचिंग पढ़ने गया था. पढ़ने के बाद दोस्तों के साथ घूमने निकल गया. घरवालों ने फोन किया तो कह दिया कि कहीं नहीं हूं, आ जाऊंगा. जिस थार गाड़ी में उसका शव मिला, उसने कुछ दिन पहले खरीदी थी. इसमें अपने दोस्तों के साथ आगरा से कल रात निकला था लेकिन आज सुबह जब थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव पिपरिया और गांव ग्वाराई के ग्रामीणों ने देखा कि एक थार गाड़ी सड़क किनारे खड़ी हुई और उसमें चालक की बगल वाली सीट पर एक युवक पड़ा हुआ है, जिसके माथे के बीचो बीच में गोली लगी हुई है.
मृतक के चचेरे भाई ने क्या बताया?
युवक की हत्या की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को थार गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं हत्या की खबर से मृतक की बहन और उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई. इस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक के चचेरे भाई रूपेंद्र ने बताया कि कल कोचिंग सेंटर पढ़ने गया था, उसके बाद नहीं लौटा, घरवालों ने फोन किया तो कहा कि थोड़ी देर में आ जाऊंगा किसी की सुनता भी नहीं था. आज पुलिस ने हमें बताया कि थार गाड़ी में एक युवक का शव मिला है, हम वहां पहुंचे तो उसके माथे पर गोली लगी हुई थी उसकी हत्या किसने की यह भी नहीं पता चल सका है पुलिस जांच कर रही है.
जल्द करेंगे घटना का खुलासा करेंगे- पुलिस
फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना नगला सिंघी क्षेत्र में थार गाड़ी के अंदर की युवक का शव मिला था जिस को गोली लगी हुई थी, हमें कुछ सबूत और क्लू मिले हैं उस पर पुलिस काम कर रही है हमने इसमें टीम गठित कर दी है और जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में मुहर्रम की छुट्टी रद्द होने पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप