UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) में जमीन विवाद (Land Dispute) में खून के रिश्ते तार-तार हो गए. यहां फ़ौज से रिटायर (Retired Army Man) बड़े भाई ने जमीन को लेकर हुई लड़ाई पर दो सगे छोटे भाइयों को गोली मार दी. दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें आगरा रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन को लेकर खेत पर ही होने लगा झगड़ा
घटना थाना नगला खंगर क्षेत्र की है जहां फ़ौज से रिटायर्ड शैलेंद्र अपने पांच भाइयों के साथ रहते हैं. सभी भाई अलग-अलग रहते हैं जिनके पास खेती की काफी जमीन है. उसी खेती को लेकर कल देर शाम बड़े भाई शैलेंद्र उसके दो छोटे भाई जितेंद्र ओर विजय का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई. तभी बड़े भाई शैलेंद्र ने अपने घर से असलह निकाल कर दोनों छोटे भाइयों - विजय और जितेंद्र पर गोली चला दी. दोनों लोगों को पेट में गोली लगी है जिन्हें थाना नगला खंगर पुलिस द्वारा फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने शैलेंद्र को असलह सहित गिरफ्तार कर लिया है.
सपा की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई आपात बैठक!
एसपी (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि थाना नगला खंगर क्षेत्र में जमीन के विवाद के चलते भाई भाई में झगड़ा हुआ है. बड़े भाई जो फ़ौज से रिटायर है. उसने छोटे भाइयों को गोली मार दी है जिन्हें उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है. वहीं, गोली चलाने वाले भाई शैलेंद्र को पुलिस ने असलाह सहित गिरफ्तार कर लिया है और इसमें आगे कानूनी कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें -