फिरोजाबाद: मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर और चोरी की गई एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद की है.
फिरोजाबाद: थाना नारखी पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने यह जानकारी दी है. एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में सुरक्षा चेकिंग एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा एवं सीओ टूण्डला देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा, बीती शाम करीब पांच बजकर चालीस मिनट पर आलमपुर पुलिया के पास नाले की पटरी के नजदीक से पुलिस मुठभेड़ में इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम रफीक पुत्र सलीम, यह ईखू थाना फरिहा क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर और थाना सिरसागंज क्षेत्र से चोरी की गई एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद की गई है.
अभियुक्त ने बीस अक्टूबर 2018 को रात के समय थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान होमगार्ड कर्मचारी बदलू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अभियुक्त के खिलाफ उक्त थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं. साथ ही यह गैंगस्टर एक्ट में वांछित है और 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त है जिसे जेल भेजा जा रहा है.
सचिंद्र पटेल, एएसपी फ़िरोज़ाबाद ने बताया की थाना नारखी पुलिस द्वारा एक 25000 रुपये का इनामी अपराधी की गिरफ्तारी फिरोजाबाद से की गई है. यह यहीं का निवासी है इस पर 15 मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: