Firozabad News: ड्राइवर को झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 2 की मौत
Lucknow-Agra Expressway Accident: हाईवे पर जरा सी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है. ऐसा ही कुछ फिरोजाबाद में हुआ, जब एक ड्राइवर को हल्की सी झपकी आई और एक बड़ा हादसा हो गया.
Firozabad Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के शिकोहाबाद इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी कि हादसे के दौरान गाड़ी में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई. वहीं, एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक्सप्रेस वे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाकी घायलों को कार से रेस्क्यू कर ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Hathras News: पूर्व सैनिक ने बेटे की गोली मारकर कर दी हत्या, बाद में किया अंतिम संस्कार, फिर...
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
मामला शिकोहाबाद के नसीरपुर इलाके में माइलस्टोन-50 के पास का है. जानकारी के मुताबिक, फैजाबाद के रकाबगंज इलाके का रहने वाला सलमान मंगलवार की सुबह गाड़ी लेकर आगरा के लिए रवाना हुआ था. कार में एक दंपति गुलनाज और अशरफ के अलावा, बारांबकी के मूल निवासी शरफुद्दीन बैठे हुए थे. जब गाड़ी नसीरपुर थाना इलाके में माइलस्टोन 50 के पास पहुंची तो ड्राइवर को झपकी आ गई. इस वजह से कार ने कंट्रोल खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे में शरफुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सलमान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने में जुट गए. घायलों को फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. इसके बाद मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. हादसे की जानकारी होते ही घायलों और मृतकों के घरों में दहशत का माहौल बन गया और सब फिरोजाबाद के अस्पताल पहुंचे. मालूम हुआ कि मृतक शरफुद्दीन अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल आगरा जा रहे थे, लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. पुलिस ने पुष्टि की है कि हादसे में दो कई मौत हो गई है, जबकि 2 घायल हैं.