Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक कार अनियंत्रित होकर पहले एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी और फिर दुकान के बाहर लगे सामान को जोरदार टक्कर मारते हुए तेजी से आगे निकल गई. इस टक्कर से दुकान के बाहर लगा सामान क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दुकानदार को काफी नुक़सान हुआ है. हालांकि इस हादसे में किसी जान माल की हानि नहीं हुई. कार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये घटना फिरोजाबाद के थाना दक्षिण इलाके के सुहाग नगर सेक्टर- 1 की बताई जा रही है. जहां ये कार अनियंत्रित होकर पहले एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारती है और फिर आगे एक दुकान में रखे सामान को रौंदते हुए आगे चली गई. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि सर्विस रोड पर अचानक टक्कर मारते हुए आगे निकल जाती है.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
कार की टक्कर से सुहाग नगर स्थित एक दुकान के बाहर रखें एयर कंडीशनर के आउटडोर वाशिंग मशीन समेत बड़ी तादाद में एक दुकानदार का नुकसान हुआ है. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक कार चालक तेज रफ्तार से वहां से भाग गया. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन पकड़ा नहीं जा सका.
दुकान मालिक दीपू कुमार ने कहा कि कार तेज रफ़्तार में आई और उनकी दुकान के सामान को टक्कर मारते हुए दूसरी तरफ कार से भी जा टकराई और आगे निकल गई. सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि वो कार का नंबर भी नहीं देख सके.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की खोज शुरू कर दी है. थाना दक्षिण के प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान मालिक द्वारा सूचना दी गई थी कि एक आगरा नंबर पंजीकृत गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान में रखे सामान को रौंद कर चली गई है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने ले लिया है दोनों तरफ के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर भी स्पष्ट हो गया है. पीड़ित दुकानदार से तहरीर लेकर गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी चालक को पकड़ा जाएगा और इसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- रंजीत गुप्ता
यूपी बीजेपी को कब तक मिलेगा नया अध्यक्ष? भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बता दी तारीख, किया ये दावा