फिरोजाबाद: सरकारी ट्रामा सेंटर पर प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा मरीजों से मनमानी रकम वसूली जाने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने छापेमारी की. इस दौरान चार एंबुलेंस पकड़ी गई.
फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर पर प्राइवेट एंबुलेंस चालक अपनी एंबुलेंस को खड़ा करके सीरियस पेशेंट को आगरा छोड़ आते थे,और हॉस्पिटल संचालकों से मनमानी कमीशन के तौर पर मोटी रकम वसूलते हैं. इसकी शिकायत पर गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट गुलशन और सीओ सिटी हरिमोहन द्वारा सरकारी ट्रामा सेंटर में छापेमारी की गई, जिसमें चार एंबुलेंस मौके पर पकड़ी गईं. जिन पर कार्रवाई की गई. वहीं, कुछ एंबुलेंस वाले मौका देख कर फरार हो गए. सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि लगातार इनकी शिकायत मिल रही थी, लिहाजा इसे लेकर आज छापेमारी की गई और कार्रवाई की जा रही है.
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
फिरोजाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सात दिन पहले मैं आया हूं. तब से मुझे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया से बराबर यह सूचना मिल रही थी कि, सरकारी ट्रामा सेंटर के पास प्राइवेट एंबुलेंस चालक अपनी एंबुलेंस चलाते हैं, जो मनमाने तरीके से मरीजों से पैसे वसूलते हैं. और उन्हें आगरा ले जाकर हॉस्पिटलों में छोड़ आते हैं. अच्छा खासा कमीशन कमाते हैं. इसे लेकर आज छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि इस दौरान सीओ सिटी और एआरटीओ विभाग के भी लोग थे, जिसमें चार एंबुलेंस को पकड़ा गया है उन पर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें.
अलीगढ़: दुकान के पास कूड़ा फेंकने से मना करने पर युवक को पीटा, दो पक्षों में हुआ टकराव