Assembly Eelction Preparation: आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर फिरोजाबाद प्रशासन ने अपनी कमर कस ली हैं. फिरोजाबाद जिले को 16 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है. चुनाव सही तरीके से हों और मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसकी जिम्मेदारी खुद आला अधिकारियों ने ली हैं. इसके साथ ही ईवीएम मशीन को किस तरह चलाया जायेगा इसके लिए भी प्रशिक्षण देना शुरू हो गया है. 

 

पूरे जिलो को 16 जोन में बांटा गया

फिरोजाबाद के जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी पूरी करने का पूरा प्लान कर लिया है ताकि यहां की पांचो विधानसभा पर शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके. इसके लिए पूरे जिले को 16 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है. इस जिम्मेदारी को निभाते हुए प्रत्येक अधिकारी,मतदान केंद्र पर जाएगा और बिजली,पानी, शौचालय के साथ ही नेट कनेक्टिविटी को भी देखेगा कि इन सब की व्यवस्था वहां किस तरह की जा रही है और इसकी रिपोर्ट उन्हें एसडीएम को सौंपनी हैं. वही इस पूरी कार्य शैली पर जिला अधिकारी और जिला निर्वाचनअधिकारी चंद्र विजय सिंह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं,उनका यह भी कहना है कि जहां कहीं खामियां मिलती हैं तो उसे तुरंत सुधारने का काम किया जाएगा. 

 

फिरोजाबाद प्रशासन की खास तैयारियां


- 160 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में केंद्रीय कर्मचारी होंगे तैनात

 

-  इन चुनाव में 90 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी

 

- 1 हजार बूथों पर वेबकास्टिंग की जायेगी

 

- फिरोजाबादी की पांचों विधानसभा पर 5 - 5 मॉडल बूथ बनाए जायेंगे


 

इसके अलावा 19 केंद्रों पर ईवीएम प्रशिक्षण का कार्य किया गया, जिसमें 3 हजार 182 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण दिया गया है उन्हें ईवीएम से जुड़ी हुई बारीकियों को भी समझाया जा रहा है कि किस तरह ईवीएम मशीन को शुरू करना है ओर कैसे मतदान प्रक्रिया शुरू की जायेगी.