फिरोजाबाद: शादी के बाद हर लड़की चाहती है कि उसका पति उसे खुश रखे और हमेशा प्यार करे. वो खुशी-खुशी अपने पति के साथ माता-पिता के घर से विदा होकर जाए. लेकिन अगर दुल्हन की खुशी की शुरुआत उसकी विदाई से ही शुरू हो तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. ऐसा ही हुआ ज्योति के साथ जो फिरोजाबाद की रहने वाली हैं. 11 दिसंबर को ज्योति की शादी योगेश नाम के युवक के साथ हुई. बारात कोयंबटूर तमिलनाडु से आई थी.


हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई
योगेश कोयंबटूर में गोल्ड के व्यापारी हैं. शादी की सारी रस्में पूरी हो गईं. जब विदाई की बारी आई तो खबर फैली की दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा होगी. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई को देखने के लिए रिश्तेदारों समेत तमाम लोगों की भीड़ में जुट गई. दुल्हन ज्योति पहले अपने घर से कार में विदा होकर हेलीपैड तक पहुंची और फिर अपने पति के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर ससुराल के लिए रवाना हो गई.


दुल्हन ने जताई खुशी
दुल्हन ने बताया कि यह उसके लिए बेहद खुशी की बात है. पिता प्रताप सिंह नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट हैं. हर दुल्हन की अपने हिसाब से विदाई होती है. ज्योति ने बताया कि उनके पिता भी बेहद खुश हैं और दोनों पक्ष के लोग भी यही चाहते थे कि विदाई हेलीकॉप्टर से हो. हेलीकॉप्टर में दुल्हन की विदाई फिरोजाबाद से आगरा तक हुई.



ये भी पढ़ें:



सोनभद्र: सालों से बंजर पड़ी जमीन को बना दिया उपजाऊ, कड़ी मेहनत के बाद ये उगा रहे सब्जियां


पूर्वांचल के माथे से मिट रहा पिछड़ेपन का धब्बा, योगी सरकार में बदल रही तस्वीर : बेसिक शिक्षा मंत्री