UP News: अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी के साथ फिराजबाद पहुंचे. यहां मीडिया से बात करके हुए उन्होंने कहा कि वह निकाय चुनाव में सभी जगह अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे. उन्होंने उपचुनाव में भी अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी अधिकार सेना पार्टी अन्याय, भ्रष्टाचार और अपराध के विरोध में बनी है. इसलिए वो फिरोजाबाद में स्थानीय स्तर पर नगर निकाय चुनाव की तैयारी देखने आए हैं कि यहां क्या कार्य हुए हैं. वो यहां पर अपने प्रत्याशियों की स्थिति और राजनीतिक रूप से उनकी सक्रियता देखने फिराजाबाद पहुंचे.
उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का नाम बताया
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से पूछा गया कि उपचुनाव में आपने अपनी पार्टी से कहां के उतारे हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए रोली यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वह सैफई के रहने वाले है और बहुत ही ईमानदार हैं. बता दें कि इसके अलावे खतौली और रामपुर में भी उपचुनाव हो रहे हैं. उनसे पूछा गया कि क्या इस जगहों से भी आपकी पार्टी ने प्रत्याशी खड़ा करेगी? इसके जवाब में पूर्व आईपीएस ने कहा कि उनकी पार्टी ने खतौली से मोहम्मद यूसुफ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वह 16 तारीख को नामांकन भरेंगे. पूर्व आईपीएस ने आगे कहा कि आज वो रामपुर के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं करेंगे. वहां प्रत्याशी का उतारने पर बात चल रही है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से पूछा गया कि आपने कभी नगर निगम कार्यप्रणाली देखी है. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में काफी कमियां देखी गई है. उन्होंने शहर में काफी गंदगी और निर्माम के नाम पर घपला होने की बात भी कही. उन्होंने आगे कहा कि यहां तमाम तरह की बीमारियां है जो इस सिटी को भयावह बना रही है और नगर निगम को कटघरे में खड़ा कर रही है.