Firozabad News: पुदुचेरी के उपराज्यपाल का नाम लेकर मंत्रियों से मांगी महंगी गिफ्ट, फिरोजाबाद में आरोपी टीचर गिरफ्तार
य़ूपी के फिरोजाबाद से एक टीचर को अरेस्ट किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने व्हॉट्सऐप ग्रुप बनाकर पुदुचेरी के उपराज्यपाल के नाम पर मंत्रियों से महंगी गिफ्ट मांगी थी.
UP News: केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी (Puducherry) की उपराज्यपाल के नाम का इस्तेमाल कर मंत्रियों से महंगे गिफ्ट मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुदुचेरी की पुलिस ने फिरोजाबाद पहुंचकर शिक्षक को गिरफ्तार किया है. हाई प्रोफाइल मामला उस समय सामने आया जब पुदुचेरी की पुलिस फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंची और वहां जाकर उन्होंने एसएसपी आशीष तिवारी को पूरी बात बताई.
नंबर नकली निकलने पर शुरू हुई जांच
पुदुचेरी पुलिस ने बताया कि उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के नाम से यहां के एक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप एकाउंट बनाकर मंत्रियों से महंगे गिफ्ट की मांग की है और जिस नंबर से मांग की गई है वह नंबर फिरोजाबाद का बताया गया है. नंबर की जांच करने पर वह उपराज्यपाल का नहीं निकला तो जांच-पड़ताल शुरू की गई. गिफ्ट मांगने के मेसेज कई मंत्रियों को मिले थे. इसके बाद पुदुचेरी पुलिस ने इसकी पड़ताल की और सर्विस लाइन पर लगाकर उस नंबर की जांच की गई तो वह नंबर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का निकला. इसके बाद पुदुचेरी पुलिस फिरोजाबाद के लिए निकल गई.
Kanpur Dehat News: बर्बरता की हदें पार, चिल्लाती रही दलित महिला और पीटते रहे बेखौफ दबंग
आरोपी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है
पुलिस ने थाना रामगढ़ पुलिस थाना मक्खनपुर पुलिस से संपर्क किया और फिरोजाबाद की पुलिस ने एसएसपी को सारी बात बताई. तब उस नंबर की पड़ताल हुई तो वह नंबर मनोज कुमार के नाम से था जो कि प्राथमिक विद्यालय दीदामई में एक शिक्षक के पद पर तैनात है. पुदुचेरी पुलिस ने फिरोजाबाद की पुलिस की मदद से उस शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस नंबर से यह व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया था उस ग्रुप की डीपी पर पुदुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की फोटो लगा रखी थी. फिरोजाबाद पुलिस ने न्यायालय से रिमांड कराकर आरोपी शिक्षक को पुदुचेरी पुलिस के हवाले कर दिया.
सी.ओ सिटी अभिषेक श्री वास्तव ने बताया कि एक फर्जीवाड़े को लेकर पुदुचेरी की पुलिस यहां आई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ भी की गई है. आरोपी शिक्षक की रिमांड पुदुचेरी पुलिस को दे दी गई है. इस मामले में आरोपी शिक्षक मनोज शर्मा का कहना है कि वह कोई व्हाट्सऐप ग्रुप नहीं चलाता.
ये भी पढ़ें -