Firozabad News: बिना फिटनेस के स्कूली बसों में बैठाए जा रहे क्षमता से ज्यादा बच्चे, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
फिरोजाबाद जनपद में कॉन्वेंट शिक्षा के नाम पर अभिभावकों की जेब पर डांका डालने बाले प्राइवेट स्कूल नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां के स्कूल बिना फिटनेस के वाहन सड़क पर दौड़ा रहे हैं.
UP News: फिरोजाबाद जनपद में कॉन्वेंट शिक्षा के नाम पर अभिभावकों की जेब पर डांका डालने बाले प्राइवेट स्कूल नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां के स्कूल बिना फिटनेस के वाहन सड़क पर दौड़ा रहे हैं. छोटे छोटे छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर मनमानी फीस बसूलते हैं. वाहन में क्षमता बीस से पच्चीस की है और जबकि पैतीस से चालीस बच्चे बिठाए जा रहें. इसको लेकर बस चालकों की नजर में न कोई नियम है न कोई कानून, न ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस है.
चेकिंग के दौरान हुई कार्रवाई
बुधवार की सुबह शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन रोड पर एआरटीओ राजेश कुमार कर्दम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहनों का चालान किया. इस कार्रवाई के दौरान कुछ वाहन सीज किए गए. जबकि स्कूल बस चालकों को चेतावनी भी दी गई थी. अगर वह पूरे नियम के हिसाब से बस नहीं चलाएंगे तो फिर से उनकी बस को सीज कर दिया जाएगा.
क्या बोले एआरटीओ?
फिरोजाबाद एआरटीओ राजेश कुमार कर्दम ने बताया कि यहां स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही है. कई स्कूल बस पर नंबर प्लेट भी सही नहीं थी. अब जो नए नंबर प्लेट आई है वह लगवानी चाहिए. लेकिन इन्होंने बहुत लापरवाही की है. कई बसों में बच्चे भी ओवरलोड हैं. इनके चालान काट दिए गए हैं और यह भी पता किया जा रहा है कि बसों में क्या-क्या और कमी है. इसके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी.
दिए गए हैं जांच के आदेश
बता दें कि गाजियाबाद में पिछले दिनों निजी स्कूल की बस से सिर बाहर निकालने पर एक बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद इस मामले की जांच में सामने आया है कि उस स्कूल में बसों का फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ था. जिसके बाद शासन की ओर से जिले के सभी स्कूल बसों को सात दिन में जांच करने के निर्देश दिए गए थे.
ये भी पढ़ें-
IMS College Ghaziabad: IMS गाजियाबाद में लिफ्ट गिरने से 8 स्टूडेंट्स घायल, 3 की हालत गंभीर