Firozabad News: 74 साल के महिला की घर में घुसकर गला काटकर हत्या से सनसनी, फिल्म देखने गए परिवार के लोगों ने बताई ये बात
Firozabad News: आर्य नगर में बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा भी रहते हैं. उनका घर भी कुछ ही दूरी पर है लेकिन दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या फिरोजाबाद की पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.
Firozabad News: फिरोजाबाद में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि उन्हें पुलिस का कतई डर नहीं है. फिरोजाबाद के आर्य नगर गली नंबर 9 में रहने वाली 74 वर्षीय कमला देवी अग्रवाल की बड़ी बेरहमी से वाश वेशन के उपर लगे कांच को उतार कर गला काट कर हत्या कर दी गई. उनकी नौकरानी रेनू को बदमाशों ने घायल कर दिया. अहम बात है कि यहां आर्य नगर में भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीष असीजा भी रहते हैं. उनका घर भी कुछ ही दूरी पर है लेकिन दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या फिरोजाबाद की पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.
परिवार गया था फिल्म देखने
दरअसल घटना तब घटी जब कमला देवी अग्रवाल का पूरा परिवार फिरोजाबाद के एक सिनेमाघर में फिल्म देखने गया था और घर पर सिर्फ कमला देवी अग्रवाल और उनकी नौकरानी रेनू मौजूद थी. तभी शाम को करीब 4:30 बजे दो लोगों ने घर में घुसकर मौत का तांडव मचाया. सवाल यह उठता है कि लूट को लेकर हत्या की गई है तो यह पुलिस के लिए चुनौती है क्योंकि नौकरानी रेनू भी घायल है. उसे सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि एक महिला की हत्या कर दी गई है. इसमें जांच की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर
नतिनी ने क्या बताया
मृतक महिला की नतिनी आकांक्षा ने बताया कि हमारा पूरा परिवार आज सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गया था. हमारे पास तो पड़ोसियों करके बताया कि तुम्हारी दादी की हत्या कर दी गई है. हम लोग यहां आए तो नौकरानी है घायल पड़ी थी और दादी कमरे में खून से लतपथ पड़ी मिली थीं. लूट को लेकर हुआ है या किस वजह से हुआ है यह भी पता नहीं है. यह हत्या दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई है.
एसपी ने क्या बताया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद आशीष तिवारी ने बताया आर्य नगर गली नंबर 9 में कमला देवी अग्रवाल अपनी नौकरानी रेनू के साथ घर पर थीं. तभी दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और घर में घुस गए. उन्होंने कांच से मारकर महिला की हत्या कर दी है. पता लगा कुछ रुपए भी गायब हैं. इस मामले में एसओजी की टीम गठित कर दी गई है. फॉरेंसिक टीम भी आई है और अन्य टीम भी गठित की गई है. जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जायेगा.
UP News: एटा में चला सीएम योगी का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर चल रहे ईंट भट्ठे को तोड़कर कब्जे में लिया