(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिरोजाबाद: डेढ़ करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा अटल बिहारी पार्क का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद में अमृत योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा की लागत से अटल बिहारी पार्क का नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ओर मेयर नूतन राठौर निरीक्षण किया. जल्द से जल्द तैयार कराने के आदेश दिए गए.
फिरोजाबाद: सरकारी ट्रॉमा सेंटर के सामने अमृत योजना के तहत अटल बिहारी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लागत एक करोड़ 80 लाख रुपए की है. इस पार्क में एक भव्य प्रतिमा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की लगाई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस पार्क में ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले समेत तमाम अच्छी व्यवस्था की जा रही है. यह पार्क फिरोजाबाद जिले का सबसे बड़ा पार्क होगा जहां लोग सुबह शाम टहलना करेंगे. जिसका तैयार होने का समय 15 सितंबर रखा गया है.
पार्क का काम 70 प्रतिशत हो चुका है- नगर आयुक्त
प्रेरणा शर्मा नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद ने बताया कि आज उन्होंने नगर निगम के मेयर के साथ पार्क का निरीक्षण किया और बताया कि 70 प्रतिशत काम हो चुका है. साथ ही निर्देशित दिया गया काम जल्दी से जल्द हो. यहां पार्किंग की व्यवस्था भी की जानी है जो इस पार्क से बाहर है और इसके लिए बात भी की जा रही है. माना जा रहा है कि 200 लोगों की पार्किंग व्यवस्था पर विचार चल रहा है. फिलहाल पार्क के बनकर तैयार होने का समय 15 सितंबर तक दिया गया है जिसकी मॉनिटरिंग बराबर की जा रही है.
यह सबसे बड़ा पार्क होगा- नगर आयुक्त
नूतन राठौर मेयर नगर निगम फिरोजाबाद ने बताया कि, नई नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा आयी हैं. उनके साथ पार्क का निरीक्षण किया गया है और अमृत योजना के तहत अभी तक 16 पार्क बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि, “यह सबसे बड़ा पार्क है यहां विशेष महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है. महिला और पुरुष के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की गई है. बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था की गई है. यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की बड़ी प्रतिमा भी लग रही है यह पार्क बहुत अच्छा साबित होगा.”
यह भी पढ़ें.
किसान नेता राकेश टिकैत बोले- मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को महापंचायत, बनेगी आर-पार की रणनीति