फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में करंट की चपेट में आने से 2 सफाई कर्मी झुलसे, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Firozabad Electricity Accident News: फिरोजाबाद के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दो सफाई कर्मी अचानक करंट की चपेट में आ गए. पीड़ित परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
Firozabad News Today: फिरोजाबाद के जलेसर रोड स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में करंट लगने से दो सफाईकर्मी झुलस गए. इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में दोनों कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय स्थित ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है.
सफाई कर्मियों के परिजनों के मुताबिक, दीपक और राधेश्याम नाम के दो सफाई कर्मी मेडिकल कॉलेज में सफाई करने का काम करते हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि पीड़ित सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर नीरज के जरिये जबरन इनसे सफाई की जगह विद्युत कार्य कराया जा रहा था, जिसकी वजह से इन्हें करंट लग गया.
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों ने दावा किया कि मेडिकल कॉलेज में दीपक और राधेश्याम गिर पड़े. ये देखकर मेडिकल कॉलेज स्टाफ दोनों को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, बाद में कुछ लोग इन्हें अस्पताल लेकर आए.
परिजनों का आरोप है कि दीपक और राधेश्याम से सफाई कार्य की जगह विद्युत कार्य कराए जा रहे थे, विद्युत कार्य करने के दौरान किसी ने शटडाउन वापस ले लिया. जिसकी वजह से यह दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
गंदगी साफ करने गए थे पीड़ित
इस घटना के संबंध में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश गोयल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की बिजली पिछले 24 घंटे से खराब है. पावर रूम में काम किया जा रहा है, लेकिन पावर रूम में विद्युत विभाग के कर्मचारी ही कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दीपक और राधेश्याम सफाई कर्मी हैं और यह दोनों घटना के समय सफाई कर रहे थे.
प्राचार्य योगेश गोयल ने बताया कि बिजली पिछले 48 घंटे से नहीं आ रही है. पावर हाउस में एक कोने में गंदगी थी, जिसको साफ करने के लिए यह दोनों गए थे. यह सफाई कर रहे थे इसी दौरान दोनों को करंट लग गया. उन्होंने बताया कि दोनों को ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है, जहां दोनों की स्थिति सामान्य है. किसी प्रकार के खतरे की कोई बात नहीं है.
परिजनों के आरोप निराधार
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश गोयल ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप कि सफाई कर्मियों से विद्युत कार्य कराए जा रहे हैं, यह बिल्कुल निराधार है क्योंकि यहां विद्युत विभाग के कर्मचारी कार्य कर रहे थे. लिहाजा सफाई कर्मियों के जरिये विद्युत कार्य किए जाने का कोई औचित्य नहीं है.
'करंट लगने से हाथ में घाव'
दोनों पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के अधीक्षक नवीन जैन ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दीपक और राधेश्याम के हाथ में करंट लगने से घाव हो गया है और चोट भी लगी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. दोनों खतरे की स्थिति से बाहर है और दोनों को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. अभी ऑब्जरवेशन के तहत इनको अस्पताल में रखा गया है, लेकिन जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आशीष पटेल को मिला योगी सरकार के एक और मंत्री का साथ, कहा- संभले नहीं तो BJP भुगतेगी खामियाजा