Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में दो करोड़ की लागत से बने बैडमिंटन कोर्ट हॉल (Badminton Court Hall) में एक बैडमिंटन का कोच तक नहीं हैं. हालत ये हैं कि खिलाड़ी बिना कोच के अपने खेल की प्रैक्टिस तक ठीक से नहीं कर पाते हैं. 9 साल में सिर्फ दो बार ही यहां कोच की नियुक्ति हुई. लेकिन इन दिनों यहां कोई भी कोच नहीं हैं, ऐसे में अक्सर ये बैडमिंटन कोर्ट खाली ही पड़ा रहता है. 

 

2 करोड़ की लागत से तैयार हुआ बैडमिंटन कोर्ट
फिरोजाबाद में साल 2013 में सपा सरकार में 2 करोड रुपए की लागत से बैडमिंटन कोर्ट तैयार किया गया था लेकिन आज भी ये कोर्ट इसलिए ही खाली पड़ा रहता है क्योंकि यहां पर कोई कोच नहीं है. ऐसे में न तो खिलाड़ी यहां आते हैं और न ही अभ्यास कर पाते हैं. 2013 में भी इस बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन तो कर दिया गया था लेकिन कोच की नियुक्ति उस समय भी नहीं हुई थी जिसके बाद खिलाड़ियों ने कोशिश की तो साल 2016 और 2019 में यहां दो बार कोच की तैनाती की गई. लेकिन कुछ समय बाद फिर यहां की हालत पहले जैसी ही हो गई. 

 

सालों बाद भी यहां पर नहीं है कोई कोच

इस बैडमिंटन कोर्ट के उद्घाटन के 9 साल हो चुके हैं, इन 9 सालों में मात्र दो बार ही यहां कोच की नियुक्ति हुई और फिलहाल तो यहां पर कोई भी नहीं हैं. ऐसे में न तो खिलाड़ियों को अभ्यास कराने वाला है और न ही कोई बताने और समझाने वाला है. इस बारे में जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा से बात की गई तो उनका कहना था कि बैडमिंटन के खिलाड़ियों के लिये कोच की नियुक्ति लिए यूपी सरकार को पत्र भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही यहां कोच की नियुक्ति हो सकती हैं.


 

अधिकारियों ने दी ये सफाई

राहुल चोपड़ा जिला क्रीड़ा अधिकारी फिरोजाबाद ने बताया कि जितने भी कोच आते हैं वह जेम पोर्टल से सरकार द्वारा लिए जाते हैं लेकिन अभी जेम पोर्टल पर प्रशिक्षु ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं लखनऊ में तीन बार ट्रायल हुआ है. 200 प्रशिक्षु उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए है लेकिन हमने भी बैडमिंटन को लेकर यहां के कोच लिए सरकार को लिखकर भेजा है और संभवता जल्दी यहां कोच की नियुक्ति होगी. आपको बता दें ये बहुउद्देशीय कीड़ा हॉल है प्रदेश सरकार का यह नियम था कि हर जिले में बहुउद्देशीय कीड़ा हॉल बने. हमारा बराबर प्रयास कि जल्द ही यहां कोच की नियुक्ति हो. 

 

ये भी पढ़ें-