Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के हाथवंत विकासखंड में सहायक विकास खंड पंचायत के पद पर रक्षपाल सिंह तैनात है. उनको आज आगरा विजिलेंस की टीम ने 60 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रक्षपाल सिंह कार में बैठकर रिश्वत ले रहे थी, तभी उन्हें पकड़ लिया गया. अधिकारी रक्षपाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक फार्म से बालू,ईट व अन्य मटेरियल की सप्लाई को लेकर रिश्वत की मांग की थी. पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी.

आर.के कंस्ट्रक्शन के ओनर रोहित कुमार जो की हाथवंत पंचायत में सरकारी कार्यों में बालू,ईट आदि मटेरियल की सप्लाई का काम करते हैं. लंबित स्टेटमेंट पर स्वीकृति प्रदान करने के एवज में उनसे 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग अधिकारी रक्षपाल सिंह ने की थी. जिसकी शिकायत रोहित कुमार ने पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान आगरा से की थी. जब इसमें जांच की गई तो अधिकारी रक्षपाल सिंह के खिलाफ सभी तथ्य सही पाए गए. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस को रक्षपाल सिंह की शिकायतें कई दिनों से सामने आ रही थी. पुलिस अधिकारियों ने इन्हें पकड़ने के लिए एक टीम भी बनाई थी.

कार में बैठकर ले रहे थे रिश्वत
जब विजिलेंस की टीम ने उसमें पूरी तरह जांच कर ली और उन्हें पता लग गया कि अधिकारी रक्षपाल सिंह ने रोहित कुमार से रिश्वत के रुपए मांगे तो उन्होंने रोहित कुमार को बताया कि वह 60 हजार रुपए की धनराशि लेकर सहायक विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे और ऐसा ही रोहित ने किया. बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में बैठकर उन्हें रिश्वत दे रहे थे. तभी विजिलेंस की टीम ने उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में मृतक पति नहीं चुका पाया कर्ज तो बदमाश ने विधवा महिला पर की फायरिंग, मामला दर्ज