Firozabad News: पुलिस की पिटाई से बाइक चोर की मौत, शरीर पर 14 जगह थे चोट के निशान
UP News: फिरोजाबाद में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसकी पिटाई कर दी थी. फिर तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. युवक के मौत पर दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया.
Firozabad News: फिरोजाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमयापुर नगला पछिया के रहने वाले आकाश नाम के युवक को पुलिस ने 17 तारीख को मोटरसाइकिल चोरी में गिरफ्तार किया थी. फिर उसके बाद 19 तारीख तक थाने में रखकर उसकी पिटाई की थी और उसे जेल भेज दिया था. जेल में उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. जब पोस्टमार्टम कराया गया तो उसके शरीर पर 14 जगह चोट के निशान पाए गए. इससे परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने पीट-पीट कर आकाश की हत्या कर दी है. ऐसे लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
दलित समाज के लोगों ने इसी को लेकर 21 तारीख को आक्रोशित होकर पथराव और आगजनी भी की थी. बंदी आकाश की पत्नी प्रीति ने भी अपने पति की पीट-पीट कर हत्या करने का पुलिस पर लगाया है. आकाश के दो बच्चे हैं आयुष 6 वर्ष और उसकी बेटी प्रिया डेढ़ वर्ष पुलिस अधिकारियों ने इस पूरी घटनाक्रम को लेकर मृतक आकाश के परिवार वालों को 5 लाख रुपए मुआवजा भी दिया है. लेकिन अब भी उसके परिवार के लोग दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर की बात कह रहे हैं.
पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
21 जून को आरोपी आकाश की मौत लेकर पथराव और आगजनी में सरकारी एंबुलेंस में तोड़ फोड़ की गई थी. इसके बाद पुलिस की मोटरसाइकिलों मैं आग लगाने और पथराव करने को लेकर थाना दक्षिण पुलिस और एंबुलेंस चालक ने इसमें मुकदमा दर्ज कराया है. जिला पंचायत सदस्य प्रवेश कुमारी और पार्षद संघ मित्रा सहित 32 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर 30 से अधिक लोगों को चिन्हित भी किया है.
आरोपी आकाश जाटव समाज का होने की वजह से अब इसमें दलित नेताओं की राजनीति भी शुरू हो गई है. पहले इसमें भीम आर्मी ने आकाश को लेकर बयानबाजी की फिर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन भी दोषियों को पकड़ने की मांग कर रहे है. अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पर पोस्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मेरठ में महिला की हत्या कर आत्महत्या बताने के लिए हाथ में पिस्टल रखी, ऐसे हुए खुलासा