Mathura: बच्चा चोरी के मामले में BJP की बड़ी कार्रवाई, Firozabad की पार्षद विनीता अग्रवाल पार्टी से निष्कासित
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीजेपी की पार्षद विनीता अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उनपर मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को खरीदने का आरोप है.
UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) से चोरी किए गए बच्चे को खरीदने का मामला सामने आने पर बीजेपी ने फिरोजाबाद (Firozabad) की पार्षद विनीता अग्रवाल (Vinita Aggarwal) को पार्टी से निष्कासित कर दिया. पार्टी की ओर से आज एक चिट्ठी जारी की गई है. पार्षद विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बीजेपी ने निष्कासन की चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि विनीता ने मर्यादा के प्रतिकूल काम किया है.
बीजेपी को मिली थी विनीता की शिकायत
विनीता अग्रवाल फिरोजाबाद के नगर निगम की वार्ड 51 से पार्षद हैं. बीजेपी उत्तर प्रदेश के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने आज चिट्ठी जारी कर विनीता अग्रवाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. चिट्ठी में लिखा गया है, 'आपके द्वारा पार्टी की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण सामने आने पर फिरोजाबाद महानगर द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.'
य़ह है पूरा मामला
मथुरा रेलवे स्टेशन पर 24 अगस्त को सात महीने के बच्चे को चोरी कर लिया गया था जिसे एसओजी और जीआरपी की टीम ने विनीता अग्रवाल के घर पर पाया. बच्चा चोरी होने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. यह बच्चा परखम गांव की रहने वाली राधा रानी का था जो कि 23 अगस्त की रात मथुरा के प्लेटफार्म पर बच्चे के साथ सो रही थी. जब वह सुबह उठी तो उसका बच्चा आसपास नहीं था. उसने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई. जीआरपी ने स्टेशन के सीसीटीवी की जांच की तो एक व्यक्ति बच्चा चुराता नजर आया. इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने बच्चे को फिरोजाबाद में बेच दिया है. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर विनीता अग्रवाल के घर से बच्चे को बरामद किया. इस घटना के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी, समाजवादी पार्टी के निशाने पर है.
ये भी पढ़ें -
Shamli News: शामली में थाना प्रभारी और दारोगा के बीच मारपीट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप