UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) के आदेश के बाद सभी जिलों में अतिक्रमण अभियान चल रहा है. इसको लेकर जगह-जगह अवैध रूप से लगाए जा रहे रेहड़ी ठेले और दुकानदारों का रखा हुआ बाहर सामान सभी को बुलडोजर (Bulldozer) से हटवाया जा रहा है. जिससे रोड खाली रहे और जाम की समस्या ना हो. लेकिन जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदेश कर रहे हैं कि अतिक्रमण हटाओ तो वहीं दूसरी तरफ फिरोजाबाद (Firozabad) में बीजेपी (BJP) के नेता सुनील कुमार शर्मा बाबा के बुलडोजर के विरोध में उतर आए हैं.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी, रेहड़ी ठेले वालों को परेशान कर रहे हैं. लेकिन सवाल अब यह उठता है कि अगर यही ओर बीजेपी के नेता बाबा के बुलडोजर का विरोध करेंगे तो कैसे सफल होगा अतिक्रमण अभियान.
क्या बोले बीजेपी नेता?
बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों की हटधर्मी से सारे दुकानदार, ठेले वाले और रेहड़ी वाले सभी बहुत परेशान हैं. यह रेहड़ी वाले और ठेले की रेहड़ी को उखाड़ कर ले जा रहे हैं. नगर निगम कुछ नहीं कर रहा नाले भरे पड़े हैं और सफाई हो नहीं रही है. पहले दुकानदार 2 साल से कोरोना से पीड़ित थे, अब वह अपनी दुकानदारी चला रहे तो ठेले वालों के ठेले पलट दिए जा रहे हैं. अवैध कब्जे के नाम पर अधिकारी चौथ वसूली कर रहे हैं. उन्होंने तालिबानी शासन लागू कर दिया है, मैं कह रहा हूं कि सभी व्यापारी मिलकर इन अधिकारियों की नाक में नकेल डाल देंगे और प्रदर्शन करेंगे.
क्या बोले नगर आयुक्त?
फिरोजाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि सभी व्यापारी और दुकानदार अपनी दुकानदारी करें और सड़क पर अतिक्रमण ना करें. 3 दिन निरीक्षण कराया गया था और सबको बोला भी था कि सड़क पर अतिक्रमण ना करें. आज सुभाष तिराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक यह अभियान चल रहा है. जिन लोगों ने अपना सामान बाहर रख रखा है, पहले उन को चेतावनी दी गई थी. आज उनके चालन भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-