बीजेपी विधायक ही नहीं कर रहे हैं कोरोना नियमों का पालन, जानें- कहां मजाक बन गई सोशल डिस्टेंसिंग
कोरोना काल में पुल के उद्धाटन की खुशी में विधायक मनीष असीजा ये भी भूल गए कि फिरोजाबाद में रोजाना 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. नियमों को ताक पर रखकर विधायक ने भीड़ के साथ पैदल मार्च भी निकाला.
फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उन्हीं के विधायक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. फिरोजाबाद सदर विधायक मनीष असीजा के बारे में कहा जाता है कि वो जनता की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं. लेकिन, अगर बात कोरोना काल की की जाए तो बुधवार को जब विधायक मनीष असीजा लेबर कॉलोनी स्थित बने रेलवे क्रॉसिंग पुल का उद्घाटन करने पहुंचे तो उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए पुल का का उद्घाटन किया. हैरानी की बात ये थी कि लॉकडाउन के बावजूद काफी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे.
विधायक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं
बात यहीं रुकी, फिरोजाबाद सदर विधायक मनीष असीजा ने भीड़ के साथ पैदल मार्च भी निकाला. अब एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना को लेकर कई जिलों में खुद जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के विधायक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लगातार मिल रहे हैं कोरोना के मरीज
कोरोना काल में पुल के उद्धाटन की खुशी में विधायक मनीष असीजा ये भी भूल गए कि फिरोजाबाद में प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अब सवाल ये है कि आखिर सरकार के विधायक ही इतनी लापरवाही करते हुए नजर आएंगे हैं तो कैसे कोरोना महामारी लगाम लग सकेगी. फिलहाल जब इस बारे में विधायक से बात करने की कोशिश की गई तो वो सामने नहीं आए.
ये भी पढ़ें: