UP News: बीजेपी (BJP) सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) आज निजी कार्यक्रम को लेकर फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे थे. उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से बात की. साक्षी महाराज ने इस दौरान कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हास्यास्पद है कि जिन्होंने देश को तोड़ा वे अब जोड़ने की बात कह रहे हैं. 


दिवास्वप्न देखते रहें राहुल  - साक्षी महाराज


साक्षी महाराज ने कहा, 'राहुल गांधी और उनके परिवार ने भारत को तोड़ने का काम किया. इस देश के तीन टुकड़े किए. यह हास्यास्पद है कि जिन लोगों ने देश को तोड़ा है आज वह उसे जोड़ने की बात कर रहे हैं. मोदी जी ने नए भारत की शुरुआत की. यह नया भारत है. अब इसमें राहुल गांधी दिवास्वप्न देखते रहें. कुछ नहीं होने वाला है.'


मुलायम सिंह यादव के जल्द ठीक होने की कामना- बीजेपी सांसद


बीजेपी सांसद ने इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और कहा कि वह स्वस्थ होकर अपने परिवार का नेतृत्व करें. 


UP Rain: यूपी में बेमौसम बारिश कर रही फसलों को बर्बाद, किसानों को हुआ भारी नुकसान


ज्ञानवापी पर यह बोले साक्षी महाराज


वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर भी साक्षी महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'ज्ञानवापी मामला न्यायालय में विचाराधीन है. हम लोग व्यवस्था में विश्वास रखते हैं. न्याय व्यवस्था में विश्वास रखते हैं. न्यायालय पर विश्वास रखते हैं जो निर्णय होगा हम उसका स्वागत करेंगे.' बता दें कि वाराणसी में  ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अपना आदेश टाल दिया है, मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होनी है.


ये भी पढ़ें -


Rudraprayag News: सीएम धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा- 'केदारनाथ धाम में 15 से 20 हजार लोगों के रहने की जाए व्यवस्था'