(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mainpuri Bypoll: मंत्री नरेंद्र कश्यप का दावा, 'आजमगढ़-रामपुर में खिल सकता है कमल तो मैनपुरी भी जीतेंगे'
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अपर्णा यादव के मैनपुरी में चुनाव प्रचार में उतरने के सवाल पर कहा कि कौन कहां प्रचार करने जाएगा, यह बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व तय करता है. जिनको निर्देश मिलेगा वे प्रचार करेंगे.
UP News: यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) ने बुधवार (23 नवंबर) को कहा कि जब आजमगढ़ (Azamgarh) में कमल खिल सकता है तो मैनपुरी में भी जीत की प्रबल संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल यादव आएं या कोई और मैनपुरी (Mainpuri) में बीजेपी का सांसद बनने जा रहा है. फिरोजाबाद दौरे पर आए मंत्री नरेंद्र कश्यप ने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि बच्चियों की अस्मत के साथ किसी को खेलने नहीं दिया जाएगा.
नरेंद्र कश्यप ने कहा, 'आखिरी उपचुनाव रामगढ़ और आजमगढ़ में हुआ था जिसे सपा का गढ़ कहते थे, उस गढ़ को भी तोड़कर सपा ने कमल खिलाने का काम किया. जब रामपुर में कमल खिल सकता है, जब आजमगढ़ में कमल खिल सकता है तो मैनपुरी में भी संभावनाएं प्रबल हो गई है कि वहां पर भी कमल खिलेगा. चाहे चाचा शिवपाल आएं या और कोई आए. मैनपुरी में जनता ने मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व को स्वीकारा है और मैं आशा करता हूं कि मैनपुरी में भी बीजेपी अपना सांसद बनाने जा रही है.'
सिरफिरे दूसरे धर्म की बच्चियों को बहकाते हैं - नरेंद्र कश्यप
वहीं धर्म परिवर्तन के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर नरेंद्र कश्यप ने कहा, ' योगी जी के सीएम बनने के बाद धर्म परिवर्तन की घटनाओं को रोकने का लगातार प्रयास हुआ है. कानून को सख्त किया गया है. धर्म परिवर्तन की घटनाएं अभी समाप्त नहीं हुई है.कुछ सिरफिरे अभी ऐसे घूम रहे हैं जो दूसरे धर्म की बच्चियों को बहकाते हैं. उनको लालच देते हैं. उनसे दुराचार करते हैं. जो धर्म परिवर्तन करके बच्चियों को फंसाने का काम कर रहे हैं उनका दिमाग भी ठीक करेंगे और ऐसी घटनाओं पर विराम लगे उसका प्रबंध करेंगे और जिन्होंने ऐसा काम किया है, उनके खिलाफ कानून सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.' अपर्णा यादव के चुनाव प्रचार में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैनपुरी में बीजेपी का संगठन अपने आप में सशक्त बहुत मजबूत है. कौन कहां प्रचार करने जाएगा, यह बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व निश्चित करता है. जिनको निर्देश मिलेगा वे प्रचार के लिए जाएंगे.
Bareilly: घर से पेमेंट देने निकला था लकड़ी व्यापारी, बाइक सवार नोटों से भरा बैग लेकर फरार