UP Election 2022: टिकट कटने के बाद समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे बसपा नेता बबलू सिंह राठौर, पार्टी पर लगाया ये बड़ा आरोप
UP Elections: फिरोजाबाद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के नेता बबलू सिंह राठौर टिकट कटने के बाद अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए और जमकर नारेबाजी की.
UP Assembly Election 2022: फिरोजाबाद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के नेता बबलू सिंह राठौर टिकट कटने के बाद अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर गए. सिटिंग विधायक के समर्थकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के मनीष असीजा के खिलाफ की नारेबाजी की गई. मनीष असीजा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. बबलू सिंह राठौर भावुक हो गए और उन्होंने रो-रोकर अपनी बात कही.
चुनाव लड़ने पर कल फैसला करूंगा-बबलू
बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी बबलू सिंह राठौर 'गोल्डी' ने बताया की 150 वोट वाला विधायक हमेशा मेरे समाज के लोगों को ठगने का काम करता था. कुछ दलालों को खरीद कर उसने मेरा टिकट कटवा दिया गया. मेरे समाज को अनाथ कर दिया. मेरा समाज मुझसे कह रहा है कि तुम चुनाव लड़ो. मैं यह कल तय करूंगा. मैंने अपनी जिंदगी के 20 साल बहुजन समाज पार्टी को दिए लेकिन मैं और मेरा परिवार अब कभी बहुजन समाज पार्टी को ना वोट करेगा और ना उसके साथ रहेगा.
टिकट काटकर किसे दिया गया
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने फिरोजाबाद विधानसभा से बबलू सिंह राठौर का टिकट काटकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी साजिया हसन को दे दी है. अजीम भाई समाजवादी पार्टी से 2002 में फिरोजाबाद विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. तीन बार वे विधानसभा का चुनाव हारे और समाजवादी पार्टी ने इन्हें निष्कासित कर दिया लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव आने के बाद उन्हें पार्टी ने वापस ले लिया और समाजवादी पार्टी ने कहा कि आपको फिरोजाबाद विधानसभा से टिकट मिलेगी. टिकट नहीं मिली तो वे फिर से समाजवादी पार्टी से बगावत कर बैठे और बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए और अपनी पत्नी को टिकट दिलवा दिया.
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बबलू सिंह राठौर को यह लगता है कि इस पूरे टिकट कटने के मामले में सबसे बड़ा रोल सिटिंग विधायक और भारतीय जनता पार्टी के फिरोजाबाद विधानसभा के प्रत्याशी मनीष असीजा का पूरा हाथ है. इसलिए आज वे सड़क पर उतरे और भावुक हो गए.
ये भी पढ़ें: