Firozabad News: फिरोजाबाद के सिरसागंज में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तालाब के किनारे अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
UP Latest News: सिरसागंज में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बताया कि तालाब के किनारे अवैध कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया है.
Sirsaganj News: फिरोजाबाद के कस्बा सिरसागंज में ग्राम नगला भूपाल में स्थित तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन से अधिक कब्जेदारों की दीवार पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. यह कार्रवाई SDM विवेक कुमार मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज राजवीर सिंह और थाना इंचार्ज सिरसागंज शिव कुमार चौहान और अन्य तीन थानों और PAC बल को साथ लेकर की गई.
भारी पुलिस बल देख मची अफरा तफरी
पुलिस फोर्स और लेखपाल कानूनगो की टीम पैदल मार्च करते हुए इटावा रोड स्थित नगला भूपाल के तालाब पर जा पहुंचा. और देखते ही देखते थोड़ी देर में दो जेसीबी मशीन मौके पर आ गई. भारी पुलिस बल देखकर इटावा रोड पर अफरा तफरी फैल गई. वहीं एसडीएम सिरसागंज विवेक कुमार मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए नगला भूपाल स्थित ग्राम पंचायत सिरसाखास और नगरपालिका के संयुक्त तालाब के किनारे बने अवैध निर्माण को ढहाने के निर्देश दे दिए. इसके बाद पूरी बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया.
Watch: किसान नेता Rakesh Tikait पर फेंकी गई स्याही, कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा
सरकारी जमीन को कराया गया मुक्त
विवेक कुमार मिश्रा एसडीएम सिरसागंज ने बताया कि तालाव के किनारे बने अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से खत्म करा कर सरकारी जमीन को मुक्त कर दिया गया है. किसी ने भी कार्रवाई के दौरान विरोध नहीं किया.
ये भी पढ़ें-
AKhilesh Yadav Slams BJP: 70,000 करोड़ रुपये के घाटे में बिजली विभाग, अखिलेश यादव बोले- बजट बढ़ाओ